bjp-accuses-state-government-of-discriminating-against-industries
bjp-accuses-state-government-of-discriminating-against-industries

भाजपा ने राज्य सरकार पर उद्योगों के साथ भेदभाव करने का लगाया आरोप

रांची, 19 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार पर उद्योगों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री दिल्ली जाकर उद्योगपतियों को झारखंड में निवेश करने के लिए बुला रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पहले से लगे उद्योग बंद हो रहे। प्रतुल ने कहा कि रांची में ओरियंट क्राफ्ट ने इरबा और खेलगांव में दो टेक्सटाइल यूनिट लगाई थी, जो एक साल चलने के बाद अगस्त 2020 में बंद हो गई। कंपनी ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि झारखंड की टेक्सटाइल पॉलिसी के तहत एक साल से उसे सब्सिडी नहीं दी गई, जबकि कंपनी ने अनेक बार सरकार से गुहार लगाई थी। इन दोनों यूनिटों के बंद होने से 3500 परिवारों के जीवन यापन पर प्रश्नचिन्ह लग गया। राज्य सरकार इस कंपनी को पुनर्जीवित करने के लिए कोई योजना लेकर नहीं आ रही, बल्कि उल्टे इस कंपनी से जमीन वापस ले रही है। उन्होंने कहा कि इसी तरह पूर्ववर्ती सरकार में जिन कंपनियों ने निवेश की इच्छा जताई थी और जिनका काम भी आगे बढ़ गया था, उनको राज्य सरकार की तरफ से अपेक्षाकृत मदद नहीं मिल रहा। प्रतुल ने कहा कि अगर पहले से निवेश कर चुके उद्योगों के हितों की रक्षा नहीं होगी तो कोई निवेशक झारखंड में किसी भी क्षेत्र में निवेश करने से परहेज करेगा। राज्य सरकार को चाहिए कि वह झारखंड में पहले से निवेश कर चुके निवेशकों और यहां लगे छोटे-मध्यम उद्योगों की रक्षा करने करने के लिए कारगर कदम उठाए। हिन्दुस्थान समाचार/ कृष्ण/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in