birsa-munda-airport-will-remain-closed-for-a-month-for-a-month
birsa-munda-airport-will-remain-closed-for-a-month-for-a-month

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से एक महीने तक दिन की उड़ानें रहेंगी बंद

रांची, 24 मार्च (हि. स.)। राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिन की सभी उड़ानें 28 मार्च से लगभग एक महीने तक बंद रहेंगी। यह जानकारी देते हुए बुधवार को एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि रनवे की मरम्मत का होने की वजह से दिन में सभी उड़ानें स्थगित रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिली है। दिन में उड़ानें बंद रहेंगी लेकिन फ्लाइट की संख्या में कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि केवल उड़ानों की टाइमिंग को री-शिड्यूल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पिछले साल लॉकडाउन के कारण रांची एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत का काम बाधित हो गया था। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि रनवे की रिकारपेटिंग की प्रक्रिया काफी जटिल है। इस प्रक्रिया को पूरा करने में एक निश्चित तापमान और निश्चित प्रकाश की जरूरत होती है। उन्होंने बताया कि रांची से वैष्णो देवी जाने वालों के लिए मई माह से स्पाइस जेट जम्मू और पुणे के लिए विमान सेवा शुरू करने जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in