Belt ceremony
Belt ceremony

बेल्ट सेरेमनी का आयोजन

रांची, 29 दिसम्बर (हि. स.)। इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) की ओर से मंगलवार को टाटीसिलवे प्रशिक्षण केंद्र में रेंसी सुनील किस्पोट्टा के निर्देशानुसार बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक उमाशंकर महतो ने सभी खिलाड़ियों को बेल्ट प्रदान किया। ग्रेडिंग में सफल रहे बेस्ट कराटेकार मंयक कुमार दास को डबल प्रमोशन के साथ ग्रीन बेल्ट प्रदान किया गया। इमा के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने सभी खिलाड़ियों को सफल होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतिभा की कमी नहीं है ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में बस जरूरत है उसे निखारने की। बेल्ट पाने वाले खिलाड़ियों में राजू कुमार मुंडा, निषिता रानी, हर्षिता कुमारी, वैष्णवी सृष्टि को येलो बेल्ट, प्रथम कुमार, खुशबू रानी, सुमीत कुमार मुंडा, प्रंजल प्रजापति, हिमांशु महतो, लखन महली ओरेंज बेल्ट, ईशान कश्यप, मयंक कुमार दास ग्रीन बेल्ट राहुल सामंता,आरती कुमारी ब्लू बेल्ट एवं कुमार अंश को परपल बेल्ट प्रदान किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in