bdo-warns-ojha-who-is-spreading-rumors-about-vaccine
bdo-warns-ojha-who-is-spreading-rumors-about-vaccine

बीडीओ ने वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वाले ओझा को चेताया

13/05/2021 गुमला, 13 मई ( हि.स.)। गुमला के बसिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रविन्द्र कुमार गुप्ता ने गुरुवार को तेतरा गांव जाकर झाड़ फूंक करने वाले एक ओझा को वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने को लेकर फटकार लगाई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा उनके द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने की शिकायत मिली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गुप्ता ने ओझा को भी वैक्सीन लगवाने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि गुप्ता को यह सूचना मिली थी कि तेतरा गांव में झाड़फूंक व हड्डी जोड़ने का काम करने वाला एक ओझा टीकाकरण को लेकर अफवाह फैला रहा है। इस सूचना पर वे तेतरा गांव पहुंचे और उक्त ओझा से एक बांड भी भरवाया। गुप्ता ने सभी प्रखंडवासियों को वैक्सीन टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार के अफवाह के चक्कर में नहीं पड़ने और वैक्सीन लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए टीका लगवाना बेहद जरूरी है। वैक्सीन रोगों से लड़ने की आंतरिक शक्ति प्रदान करता है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in