battery-powered-vehicles-demand-time-abhijeet
battery-powered-vehicles-demand-time-abhijeet

बैटरी चालित वाहन समय की मांग: अभिजीत

पाकुड़, 19 मार्च (हि.स.)। बैटरी चालित वाहन समय की मांग है। पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने इस दिशा में रूझान पैदा की हैं। ये बातें पाकुड़ पाॅलिटेक्निक के निदेशक अभिजीत कुमार ने कहीं। वे पाकुड़ पाॅलिटेक्निक तथा सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। अभिजीत कुमार ने कहा कि हमें सम-सामयिक तथा अद्यतन तकनीकी जानकारी रखना बहुत जरूरी है ताकि उन्हें जरूरत के मुताबिक विकसित किया जा सके। कार्यशाला में पाकुड़ पाॅलिटेक्निक के शिक्षकों और छात्रों ने भी भागीदारी की। इस दौरान विद्युत चालित वाहन के प्रति लोगों के बढ़ते रूझान को केंद्रित करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के सेंसर एवं एक्यूबेटर की जानकारी दी गई। विषय विशेषज्ञ सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के ईईई विभाग के अजीत सिंह, डाॅक्टर शाहाबुद्दीन, विजय राॅय तथा अनिर्वान सेनगुप्ता ने उपयोगी जानकारियां साझा की। कार्यशाला का संचालन पाकुड़ पाॅलिटेक्निक के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डीसी के साहू तथा मैकेनिकल के विभागाध्यक्ष शंकर कुमार ने किया। इस मौके पर पाकुड़ पाॅलिटेक्निक के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निखिल चंद्रा तथा प्लेसमेंट सेल प्रभारी अमित रंजन ने संपूर्ण आयोजन को बेहद उपयोगी बताया। हिन्दुस्थान समाचार/ कुमार रवि/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in