ban-pan-masala-worth-rs-12-lakhs-seized-from-godown
ban-pan-masala-worth-rs-12-lakhs-seized-from-godown

गोदाम से 12 लाख रुपये का प्रतिबंधित पान मसाला बरामद

कोडरमा, 19 मार्च (हि. स.)। जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के भदानी रोड पर शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन ने एक मकान में बने गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पान मसाला जब्त किया है। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान गोदाम से 50 बोरा पान मसाला एवं 10 बोरा जर्दा बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये है। छापेमारी के दौरान पूछताछ में घर के मालिक नवीन कुमार कप्सीमे पिता जुगल किशोर प्रसाद ने बताया कि गत 1 मार्च 2021 को उन्होंने अपने मकान का एक हिस्सा 550 स्क्वायर फीट जगह गुरुद्वारा रोड निवासी विशाल कुमार को किराए पर दिया था। विशाल ने उनसे उक्त गोदाम में पूजा सामग्री रखने की बात कही थी। उन्हें इस मामले को लेकर कोई जानकारी नहीं है। बताया गया कि कार्रवाई के दौरान जब मकान मालिक ने विशाल को फोन कर बुलाया तो उसने आने से इनकार करते हुए कहा कि उक्त गोदाम में बरामद पान मसाला उसका नहीं है और न ही उसने उक्त गोदाम को किराये पर लिया है। मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने भी मामले की जांच की और मकान मालिक को बिना एग्रीमेंट के अपने घर को किराए पर देने के लिए फटकार लगाया। पान मसाला को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने जब्त कर लिया है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर मकान के मालिक एवं तथाकथित किराएदार के विरुद्ध जांच की जाएगी, जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। मौके पर तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम, पैंथर के जवान आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in