babulal-marandi-expressed-concern-over-incidents-of-mob-lynching
babulal-marandi-expressed-concern-over-incidents-of-mob-lynching

बाबूलाल मरांडी ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर जताई चिंता

रांची, 17 मार्च (हि. स.)। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कड़ा हमला बोला है। मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार अपराधियों के सामने माथा टेक चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ वसूली पर टिकी है। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है और सरकार को मॉब लिंचिंग के विषय पर गंभीरता से सोचना चाहिए था। लेकिन सरकार मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर ध्यान नहीं दे रही है। इस दौरान उन्होंने बीते दस दिनों में दो मॉब लिंचिंग की घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तब से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। अपराधी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हेमंत सरकार को युवाओं की फिक्र नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in