baba-saheb-made-an-important-contribution-in-maintaining-the-unity-and-integrity-of-the-country-through-the-constitution-rameshwar
baba-saheb-made-an-important-contribution-in-maintaining-the-unity-and-integrity-of-the-country-through-the-constitution-rameshwar

बाबा साहब ने संविधान के जरिए देश की एकता अखंडता को बनाये रखने में दिया महत्वपूर्ण योगदान : रामेश्वर

रांची, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती समारोह‘‘ समता दिवस’’ के रूप में प्रदेश कांग्रेस के तत्ववाधान में पार्टी कार्यालय में मनायी गयी। समारोह में समता दिवस की अध्यक्षता निरंजन पासवान ने की। इस समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मौके पर रामेश्वर उरांव ने कहा कि मनुवादियों ने समाज को बांटने का काम किया, जबकि बाबा साहेब ने संविधान बनाकर समाज को जोड़ने का काम किया। आज देश में शांति एवं भाईचारा व विकास लाने का काम किया। संविधान में जो प्रस्तावना बनाया है, संविधान में आम जनता के लिए मौलिक अधिकार जो दिये गये उसे देश में छुआ -छूत का अंत हुआ। देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उनका सोच इतना विशाल था कि शिक्षा के क्षेत्र में देश आगे बढ़ा है। जनता से शोषित पीड़ित समाज के दबे कुचले लोगो से कहा कि शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष कारो का नारा दिया। उन्होंने कहा कि संगठन का विस्तार करते हुए कोरोना काल समाप्त होने के बाद भीम राव अम्बेडकर के विचार बढ़ाने के लिए विचार गोष्ठी एवं सम्मेलन किया जायेगा। राजद ने भी मनाया डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती राजद के प्रदेश कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायी गई। सभी नेताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया। राजद के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार ने कहा कि सविधान निर्माता बाबा साहेब ने समतामुलक समाज का जो सपना देखा था आज भी अधूरा है। बाबा साहेब ने दबे, कुचले, पिछड़े एवं अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो को हक व हकुक दिलाने की वकालत तो की ही। सविधान में भी उनके अधिकारों की रक्षा के लिये ताकत दिया एवं संवैधानिक अधिकार भी देने का काम किया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in