ayushman-nursing-home-in-ranchi
ayushman-nursing-home-in-ranchi

रांची के आयुष्मान नर्सिंग होम को शोकॉज

15/05/2021 रांची, 15 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज के लिए तय मानक से ज्यादा वसूली किए जाने की शिकायत को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। उपायुक्त छवि रंजन की ओर से शनिवार को इस संबंध में कांके के अरसंडे स्थित आयुष्मान नर्सिंग होम को शोकॉज जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया है। आयुष्मान नर्सिंग होम की ओर से बुकरू की रहने वाली सुमित्रा देवी के इलाज के लिए तय मानक से ज्यादा वसूली करने का आरोप है। सुमित्रा देवी कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं। जांच में सही पाए गए आरोप शिकायत मिलने पर उपायुक्त के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी सदर की ओर से स्थल पर उपस्थित होकर विभिन्न आयामों के अंतर्गत जांच की गई। जिसमें सरकार के स्तर से कोविड-19 के इलाज के लिए निर्गत दर से 62,440 रुपये का अधिक भुगतान करने की बात सामने आई। जांच के क्रम में मरीज के परिजन द्वारा बताया गया कि डॉक्टर द्वारा पैसे जमा नहीं करने पर इलाज नहीं करने की धमकी भी दी गई थी। अस्पताल प्रबंधन ने लिखवाया प्रशस्ति पत्र अस्पताल प्रबंधन ने अपने पक्ष में मरीज के परिजन से प्रशस्ति पत्र भी लिखवा लिया कि मरीज का समुचित देखभाल किया गया। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्टीकरण से संबंधित पत्र में इसका उल्लेख करते हुए कहा गया है कि यदि मरीज और परिजन इलाज से संतुष्ट हैं तो इस प्रकार की प्रशस्ति पत्र की आवश्यकता ही नहीं। 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निदेश अस्पताल प्रबंधन के इस कृत्य से आमजनों को भारी मानसिक और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, साथ ही जिला प्रशासन की छवि धूमिल होती है। अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि क्यों ना मामले में डीएम एक्ट-2005 और सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए और संस्थान का अनुबंध रद्द करने की अनुशंसा की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in