auto-drivers-stop-charging-arbitrary-fare-cpi
auto-drivers-stop-charging-arbitrary-fare-cpi

ऑटो चालक मनमाना किराया वसूलना बंद करें : भाकपा

रांची, 27 फरवरी (हि.स.)। भाकपा जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि रांची के ऑटो चालक लोगों से मनमाना किराया वसूलना बंद करें। इसे लेकर सिंह ने शनिवार को रांची के उपायुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि रांची में ऑटो चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। इसे बंद कराया जाए। ऑटो चालक कोविड नियमों की भी अनदेखी कर रहे है। जब लॉक डाउन पूरी तरह खत्म हो गया है। तब भाड़ा पूर्व की तरह लागू होना चाहिये । लेकिन भाड़ा कोविड के दौरान लागू निर्देश के अनुसार ले रहे है। जो सरासर गलत और आम जनता की गाढ़ी कमाई कि लूट है । भाकपा ने उपायुक्त से मांग किया है कि प्रशासन भाड़ा निर्धारित कर लोगों के हित की रक्षा करे । साथ ही यह भी मांग की है कि 20 किलो मीटर के दायरे से सिटी बसों की परिचालन किया जाए। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन से पहले रांची से कांके का किराया 10 रुपए था। अभी 30 रूपये है । रांची से बूटी मोड पहले 12 रुपया अभी 30 रुपया, रांची रातू रोड से पिस्का मोड 10 रूपये अभी 20 रूपये, रातू रोड से बिरसा चौक पहले 10 रूपये अभी 30 रूपये है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in