auto-drivers-burnt-effigy-of-municipal-commissioner
auto-drivers-burnt-effigy-of-municipal-commissioner

ऑटो चालकों ने नगर आयुक्त का पुतला फूंका

धनबाद, 05 अप्रैल (हि.स.) । ऑटो यूनियन संघ ने सोमवार को बरटांड में नगर आयुक्त का पुतला फूंका। ऑटो चालकों का कहना है कि बरटांड बस स्टैंड में नगर निगम के गुंडों द्वारा पार्किंग वसूली को लेकर ऑटो चालकों को बेवजह मारा पीटा जा रहा है जिसके विरोध में ऑटो चालकों ने श्रमिक चौक से जुलूस की शक्ल में बरटांड पहुंचे। यहां उन्होंने नगर निगम के मनमाने और गुंडागर्दी के रवैये के खिलाफ नगर आयुक्त का पुतला फूंका। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को बरटांड बस स्टैंड के समीप एक ऑटो चालक को नगर निगम के एजेंट के जबरन टोकन दिए जाने के बाद तू-तू, मैं-मैं की घटना हुई थी। पीड़ित टेंपो चालक का आरोप है कि उसे नगर निगम द्वारा संचालित पार्किंग के गुंडों द्वारा टोकन के नाम पर उसे बुरी तरह मारा-पीटा गया जिसके लेकर वे लोग विरोध जता रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राहुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in