गणतंत्र दिवस को लेकर एटीएस और रांची पुलिस ने होटल और लॉज में की छापेमारी

ats-and-ranchi-police-raid-hotels-and-lodges-on-republic-day
ats-and-ranchi-police-raid-hotels-and-lodges-on-republic-day

रांची, 25जनवरी (हि.स.)। रांची में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट है। शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस और एटीएस ने मिलकर रविवार की देर रात शहर के सभी होटलों और लॉज में छापेमारी की।इस दौरान होटलों में रहने वाले लोगों के बारे में पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल की और तलाशी भी ली। इसके अलावा देर रात एंटी क्राइम चेकिंग अभियान भी चलाया गया। गणतंत्र दिवस को लेकर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर लगातार शहर के सुरक्षा से जुड़े विषयों पर कार्रवाई की जा रही है। गणतंत्र दिवस को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड में है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट सहित सभी भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी नजर रख रहे हैं। इसके अलावा एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in