जिले के चांडिल थाना में पदस्थापित एक एएसआई समेत19 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
जिले के चांडिल थाना में पदस्थापित एक एएसआई समेत19 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

जिले के चांडिल थाना में पदस्थापित एक एएसआई समेत19 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

सरायकेला, 25जुलाई (हि.स.)। जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे लोगों में हड़कंप मच गया है। इसी क्रम में शनिवार को चांडिल थाना में पदस्थापित एक एएसआई समेत 19 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी पुलिसकर्मियों ने थाना में बीते 21 जुलाई को कोरोना जांच कराई थी। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में सभी पॉजिटिव पाए गए। इधर पुलिसकर्मियों के संक्रमित मिलने पर थाना के शेष कर्मचारियों को भी क्वॉरेंटाइन कराया गया है। दूसरी ओर राजनगर थाना क्षेत्र के रुंगटा स्टील प्लांट में पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से वहां भी हड़कंप मचा है।उसके बाद से बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने ऑफिस आना बन्द कर दिया है। कर्मचारियों की मांग है कि जो कर्मचारी संक्रमित व्यक्ति के साथ कार्य कर रहे थे, उन सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जाए तभी काम पर लौटेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अभय रंजन/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in