as-soon-as-attendance-increases-kasturba-school-will-get-beds
as-soon-as-attendance-increases-kasturba-school-will-get-beds

उपस्थिति बढ़ते ही कस्तूरबा विद्यालय में पड़ेंगे बेडों के टोटे

पाकुड़,12 मार्च(हि.स.)। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद जिले के सभी छहों कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में वर्ग आठ से बारहवीं की पढ़ाई शुरू हो गई है। पहले एक बेड पर दो दो छात्राएं रहा करती थीं। लेकिन कोरोना के मद्देनजर जारी गाइड लाइन के बाद अब सबों के लिए अलग अलग बेड का होना जरूरी है। इन विद्यालयों के वार्डनों के मुताबिक नामांकन के अनुसार बच्चियों के उपस्थिति हुई तो बेड्स कम पड़ जाएँगे। बकौल पाकुड़ स्थित विद्यालय की वार्डेन वंदना सिंह यहां 302 छात्राएं नामांकित हैं। जबकि ढाई सौ बेड्स हैं।फिलवक्त तकरीबन 140 बच्चियां आ चुकी हैं। इसलिए फिलहाल तो कोई परेशानी नहीं है।लेकिन सभी छात्राएं उपस्थित हुईं तो बेड्स कम पड़ जाएँगे।फिर वर्ग छह व सात की भी पढ़ाई शुरू होने पर समस्या खड़ी हो जाएगी।उन्होंने बताया कि उपस्थिति में लगातार सुधार है।वहीं पाकुड़िया की वार्डेन अंजलि टुडू के मुताबिक 392 छात्राएँ नामांकित हैं।कुल बेड्स 187 हैं।फिलहाल यहां 85 उपस्थित हैं। यहां कुल 190 अतिरिक्त बेड्स की जरूरत है।वहीं महेशपुर के कैराछत्तर में संचालित विद्यालय में 269 छात्राएँ नामांकित हैं।फिलहाल 150 उपस्थित हैं। वार्डेन सुषमा एक्का फिलहाल तो हम सरकार के गाइड लाइन के मुताबिक उन्हें बेड्स उपलब्ध कराए गए हैं।लेकिन पूर्व की तरह उपस्थिति बढ़ी तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।लगभग यही हाल हिरणपुर के विद्यालय का भी है।वार्डेन तालामय किस्कू के मुताबिक नामांकित 376 के विरूद्ध फिलहाल 130 मौजूद हैं।लेकिन लगातार उपस्थिति में हो रही वृद्धि के मद्देनजर सरकार के गाइड लाइन का पालन करना कठिन हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in