arrested-for-theft-of-buildings-in-the-court-premises-arrested
arrested-for-theft-of-buildings-in-the-court-premises-arrested

कचहरी परिसर के भवनों को चोरी का आरोपित गिरफ्तार, गया जेल

दुमका, 22 मई (हि.स.)। कचहरी परिसर समेत आस-पास के सरकारी भवन कार्यालय में चोरी की घटना को अंजाम देने के आरोपित को नगर थाना पुलिस गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के गिलानपाड़ा निवासी शेर साह उर्फ भूसी साह है। नगर थाना गस्ती दल पुलिस शुक्रवार को पुनः सरकारी भवन में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए दीवाल फांदने के दौरान धर दबोचा। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित ने जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय, एपीपी कार्यालय एवं डीसी का लेखागार में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। उल्लेखनीय है कि बीते 10 अप्रैल को जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में गेट तोड़ वायरिंग के तार की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इससे पले कचहरी परिसर में स्थित उपायुक्त के लेखागार को निशाना बनाया था। पुलिस बार संघ के सचिव के लिखित शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ कांड संख्या 108/21 के भादवी की धारा 379 के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in