anganwadi-workers-are-making-villagers-aware-for-vaccination
anganwadi-workers-are-making-villagers-aware-for-vaccination

आंगनबाड़ी सेविका टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को कर रही हैं जागरूक

देवघर, 17 मई (हि. स.)। देवघर जिले में "सुरक्षित गांव हमर गांव" बनाने के उद्देश्य से सभी प्रखण्डों की आंगनबाड़ी सेविका, स्वयं सहायता समूह की दीदियों व सहिया घर-घर जाकर ग्रामीणों को कोविड टीका लगवाने के लिए जागरुकता अभियान चला रही हैं। जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों क्षेत्रों में सावधानी और सतर्कता के साथ कोविड नियमों का अनुपालन, वैक्सीनेशन के फायदों से अवगत कराया जा रहा है, ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। आंगनबाड़ी सेविका, स्वयं सहायता समूह की दीदियों व सहिया द्वारा ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है कि कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर काफी असरदायक साबित हो रही है, इसमें थोड़ी सी लापरवाही से खतरा काफी बढ़ सकता है। ऐसे में संक्रमण के खतरे से बचने के लिए वैक्सिनेशन सुरक्षा कवच है। वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण है कि अपने साथ - साथ अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष रूप से ख्याल रखें। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in