ambedkar-statue-on-birth-anniversary-anointed-with-milk
ambedkar-statue-on-birth-anniversary-anointed-with-milk

जयंती पर अंबेडकर प्रतिमा का दूध से अभिषेक

धनबाद, 14 अप्रैल (हि.स.)। अंबेडकर क्लब पिठाकियारी ने बुधवार को निरसा पिठाकियारी स्थित शहीद मैदान में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने उनकी प्रतिमा को दूध से धोया और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान क्लब के सदस्यों से कहा कि बाबा साहब ने ऊंच-नीच, छुआछूत जैसी कुरीतियों का जमकर विरोध किया। उन्होंने इंसान को इंसान के बराबर का दर्जा देने के लिए संविधान में कानून बनाए। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि समाज में मानववाद की स्थापना हो तभी उनके द्वारा किए गए संघर्ष फलीभूत होंगे। बाबा साहेब की जयंती पर कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष रैली व सभा का आयोजन नहीं किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in