all-the-commercial-and-rural-banks-of-jharkhand-will-join-the-nationwide-strike
all-the-commercial-and-rural-banks-of-jharkhand-will-join-the-nationwide-strike

राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे झारखंड के सभी व्यवसायिक और ग्रामीण बैंक

गोड्डा, 13 मार्च (हि.स.)। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में 15 एवं 16 मार्च को हड़ताल की तैयारी कर रहा है। इस दौरान सभी व्यवसायिक बैंक और ग्रामीण बैंक बंद रहेंगे। बैंक यूनियन ने बैंक प्रबंधन एवं सरकार को हड़ताल की नोटिस दे दी है। बताया गया है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस के आह्वान पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी 15 एवं 16 मार्च को देशव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव नितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि बैंकों के निजीकरण के विरोध में यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जा रही है। हड़ताल में झारखंड के 20 हजार कर्मचारी और पूरे भारत के 10 लाख से अधिक कर्मचारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय हड़ताल में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के सभी 443 शाखाओं, सभी क्षेत्रीय कार्यालयों और प्रधान कार्यालय रांची में भी हड़ताल रहेगा। नितेश मिश्रा ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण न किया जाए। ग्रामीण बैंकों में 11वें द्विपक्षीय वेतन समझौता एवं 8वां संयुक्त नोट को अविलंब पूर्णरूपेण लागू किया जाए। इसके अलावा लंबे समय से लंबित मांगों की पूर्ति समेत कई अन्य मांगे शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in