all-parties-of-the-alliance-will-fight-the-elections-with-full-force-rameshwar-oraon
all-parties-of-the-alliance-will-fight-the-elections-with-full-force-rameshwar-oraon

गठबंधन के सभी दल पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे : रामेश्वर उरांव

रांची, 06 अप्रैल (हि. स.)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए सात अप्रैल से दल बल के साथ तीन दिवसीय दौरे पर मधुपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में उरांव ने मंगलवार को कहा कि मधुपुर उपचुनाव में एक ही रणनीति है और वह है रण जीतने की रणनीति। उम्मीदवार झारखंड मुक्ति मोर्चा का है, लेकिन यह चुनाव गठबंधन के सभी दल पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। हम वहां कंट्रोल रूम खोलेंगे। झामुमो के बूथ कमेटी के साथ अपने लोगों को जोड़ेंगे, ताकि मिलकर काम हो सके। उन्होंने कहा कि मधुपुर से तीन बार विधायक व मंत्री रहे कृष्णानंद झा सहित अनेक प्रभावशाली वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को चुनाव में लगाने का काम किया जाएगा । इस तरह से दुमका और बेरमो में हमने विजय हासिल की है यहां भी हम उसी इतिहास को दोहराने जा रहे हैं। मधुपुर विधानसभा संथाल परगना की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। हम जनता के पास जाएंगे और जिस हाजी साहब को आपने सरकार बनाने के लिए वोट दिया था आज भाजपा कहती है जीतने के बाद यहां सरकार गिरा देंगे। मधुपुर की जनता सरकार गिराने वालों का साथ कभी नहीं देगी। कोरोना काल में गठबंधन सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी हम जनता के बीच रखेंगे। गांव गांव में जिस तरह से राशन कार्ड बनवाया खुशी होती है। हरा कार्ड बनवाया कुछ मिले कुछ मिल रहे हैं। पहली बार किसी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत गरीबों के लिए तीन लाख 65 हजार करोड़ रुपए दिया गया, जो उनके पेट भरने का काम करेगा। मनरेगा मजदूर जिन्हें मात्र 154 रुपये मिला करते थे, मंदी और महामारी को देखते हुए हमारी सरकार ने 225 करने का काम किया। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया कि कांग्रेस भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बंदी उरांव को श्रद्धांजलि देने के बाद 11 बजे कांग्रेस भवन से मधुपूर के लिए डा रामेश्वर उरांव प्रस्थान करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in