AJSU party celebrates Betrayal Day
AJSU party celebrates Betrayal Day

आजसू पार्टी ने विश्वासघात दिवस मनाया

पाकुड़,29 दिसम्बर(हि.स.)। जिला आजसू पार्टी ने स्थानीय सिदो कान्हू मुरमू पार्क के समीप मंगलवार को विश्वासघात दिवस मनाया। मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्टी जिलाध्यक्ष आलोक जाॅय पाॅल ने कहा कि मौजूदा हेमन्त सरकार झूठे वादों की बुनियाद पर खड़ी है। चुनाव के वक्त झामुमो व कांग्रेस ने लुभावने चुनावी वादे के तहत हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार तो बना ली।लेकिन एक साल बीतने के बावजूद एक भी वादा पूरा न कर विश्वासघात करने का काम किया है।आज आम जनता खुद को ठगी सी महसूस कर रही है।इतना ही नहीं सरकार के मुखिया सहित सभी मंत्री कोरोना काल की दुहाई देकर अपनी विफलता को छुपाने में लगे हुए हैं।उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों से मजदूरों को बसों में ठूंस ठूंस कर उनके गृह जिला भेजा गया और तो और नेशनल लाॅ स्कूल,एलुमिनाई बेंगलुरू द्वारा वहाँ फंसे मजदूरों को हवाई जहाज से वापस भेजने का श्रेय भी मुख्यमंत्री खुद ले रहे हैं। साथ ही एक वर्ष के दौरान राज्य में महिला उत्पीड़न व दुष्कर्म की हुई घटनाओं ने तो एक नया रिकॉर्ड ही बना दिय, जो आज भी जारी है। स्नातक युवाओं को नौकरियां व बेरोजगारी भत्ता देने के वादे भी हवा हवाई साबित हुए। यही हाल कांग्रेस का भी है।कांग्रेस ने कहा था सरकार बनने पर किसानों से 25सौ रुपये प्रति क्विंटल के दर से धान खरीदेगी।जबकि राज्य के किसान औने पौने दर धान बेचने को मजबूर हैं।वहीं पेट्रोल- डीजल में वैट कम करने का वादा भी झूठा साबित हुआ। मौके पर पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पाकुड़ के पूर्व विधायक अकील अख्तर ने भी दर्जन भर उदाहरण के हवाले से हेमंत सरकार पर जनता से विश्वासघात करने व उसे ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार वाकई ठगबंधन की सरकार है।मौके पर सोनू आलम,मिथिलेश ठाकुर, अख्तर आलम, प्रशांत भगत आदि ने भी अपने विचार रखे। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in