ajsu-organized-blood-donation-camp-on-its-resolution-day
ajsu-organized-blood-donation-camp-on-its-resolution-day

आजसू ने अपने संकल्प दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया

बोकारो, 22 जून (हि. स.) । आजसू पार्टी ने अपने संकल्प दिवस पर मंगलवार को राज्यस्तरीय रक्तदान के शिविर आयोजन किया ।वहीं सदर अस्पताल में आजसू पार्टी के रक्तदान शिविर के उद्घाटन के दौरान पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि आजसू पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने झारखंड राज्य के निर्माण में अपना खून बहाया है। इस राज्य को सींचने का काम भी आजसू कार्यकर्ता अपने खून से करेंगे। उमाकान्त रजक ने कहा कि कोरोना महामारी के दूसरे लहर ने झारखंड में तबाही मचायी है। आगे कोरोना का तीसरी लहर की शंका जतायी जा रही है। झारखंड को इससे उबरने के लिए बहुत से अन्य संसाधनों के साथ प्रचुर मात्रा में खून भी आवश्यकता होगी। इसको ध्यान में रखते हुए आजसू पार्टी ने अपने संकल्प दिवस पर राज्यस्तरीय रक्तदान के शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि महामारी अभी टली नहीं है। प्रत्येक जन को कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए राजकीय कर्तव्य का निर्वहन करना होगा। हम आप सिर्फ मास्क लगालें और दो गज दूरी बनाये रखें तो राज्य के महामारी भागने में बड़ा योगदान होगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in