agriculture-minister-inaugurated-the-three-day-state-itkhori-festival
agriculture-minister-inaugurated-the-three-day-state-itkhori-festival

कृषि मंत्री ने किया तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन

चतरा, 19 फरवरी (हि.स.)। चतरा जिले के इटखोरी अवस्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक मां भद्रकाली परिसर में शुक्रवार को तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का विधिवत उद्घाटन राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया। मौके पर श्रम नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील कुमार सिंह व सिमरिया विधायक किसुन दास समेत जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व कृषि व अतिथियों का इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा पारम्परिक नृत्य व ढोल नगाड़ों के बीच स्वागत किया गया। वहीं दूसरी ओर मंत्री व अतिथियों ने मां भद्रकाली परिसर का भ्रमण कर माता की पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली के लिए माता से मनोकामना की। गौरतलब है कि झारखंड सरकार द्वारा वर्ष 2015 में इटखोरी महोत्सव को राजकीय दर्जा देने की घोषणा की गई थी। हालांकि कोविड 19 के गाईडलाइन के मद्देनजर इस बार महोत्सव का आयोजन सांकेतिक रूप से करते हुए इसके अनुपालन का भी कार्यक्रम में पूरा ध्यान रखा गया था। इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा निर्गत संदेश पत्र को पढ़कर सुनाया जिसमें मुख्यमंत्री ने इटखोरी वासियों को राजकीय इटखोरी महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए इस धार्मिक स्थली के विकास के लिए सरकार को पूरी तरह कृत संकल्प बताया। वहीं मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन धर्मों की इस संगम स्थली के वासियों की श्रद्धा व आस्था की भावना को देखते हुए अब कोई भी बाधाएं इस स्थली के सुनहरे भविष्य को आगे बढ़ने से रोक नही सकती। कहा कि इस पावन स्थली के विकास के लिए झारखंड सरकार भी पूरी तरह से सतत प्रत्यनशील है और देश ही नहीं पूरी दुनिया के मानचित्र पर इटखोरी अपना नाम दर्ज कर परचम लहराएगा। हिन्दुस्थान समाचार /वंदना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in