agriculture-infrastructure-fund-scheme-launched-in-palamu
agriculture-infrastructure-fund-scheme-launched-in-palamu

एग्रिकल्चर इनफ्रास्ट्रक्चर फ़ंड योजना का पलामू में हुआ शुभारंभ

मेदिनीनगर, 27 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त ने शनिवार को जिले के पहले तीन लाभुकों को अग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना के तहत कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापित करने हेतु कोसियारा प्राथमिक कृषि सहकारी समिति, सातउवा प्राथमिक कृषि सहकारी समिति एवं मनातू प्राथमिक कृषि सहकारी समिति को झारखंड राज्य सहकारी बैंक का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने सभी लाभुकों को किसानों के हित में कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार की महत्वाकांशी योजना है, जिसका मकसद किसानों को उनकी फसल के लिए ज्यादा पैसे देने और उनकी इनकम बढ़ाने के लिए लायी गयी है। उपायुक्त ने पलामू जिला में सभी कृषि सहकारी समितियों को सक्रिय एवं सशक्त करने पर बल दिया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in