advocates-demand-virtual-court-due-to-rising-corona-infection
advocates-demand-virtual-court-due-to-rising-corona-infection

बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अधिवक्ताओं ने की वर्चुअल कोर्ट करने की मांग

खूंटी, 06 अप्रैल(हि.स.)। व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता संघ कार्यालय के सभागार में मंगलवार को अधिवक्ता संघ की बैठक हुई। संघ के अध्यक्ष कमल राम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त की। बैठक में उपस्थित अधिकतर अधिवक्ताओं की एक राय थी कि जिस प्रकार शहर के विभिन्न मुहल्लों में कोरोना का नया स्टेन तेजी से फैल रहा है, उसे देखते हुए कम से कम 15 दिनों तक फिजिकल कोर्ट को बंद कर वर्चुअल कोर्ट से मामले की सुनवाई की जाए। बाद में इस आशय का सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित प्रकाश चौबे को मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in