advocate-of-former-mla-sanjeev-singh-filed-contempt-application-in-court
advocate-of-former-mla-sanjeev-singh-filed-contempt-application-in-court

पूर्व विधायक संजीव सिंह के अधिवक्ता ने कोर्ट में दिया अवमानना का आवेदन

रांची, 01 मार्च (हि.स.)। धनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को सुरक्षा कारणों का हवाला देकर दुमका जेल शिफ्ट किए जाने के मामले में अब पूर्व विधायक के अधिवक्ता मो जावेद के तरफ से न्यायालय में अवमानना (कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट) का आवेदन दायर किया गया है। इसमें जेल प्रशासन के खिलाफ न्यायालय के अवमानना की कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले 21 फरवरी को जेल आईजी के आदेश पर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को आनन फानन में धनबाद से दुमका जेल शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद उनके अधिवक्ता मो जावेद के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि रंजन की अदालत में दो आवेदन दायर किया गया था। इसके आलोक में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने न सिर्फ जेल प्रशासन को कड़ी फटकार लगाते हुए शो कॉज किया था, बल्कि पूर्व विधायक को अविलंब दुमका से धनबाद जेल वापस लाने का भी आदेश सुनाया था। बावजूद इसके जेल प्रशासन की तरफ से अबतक कोई कार्रवाई नहीं होता देख सोमवार को अधिवक्ता मो जावेद के द्वारा जेल प्रशासन के खिलाफ न्यायालय में कंटेम्प ऑफ कोर्ट का आवेदन दायर किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in