विश्व तम्बाकू दिवस पर ड्राइंग प्रतियोगिता की विजेता बनी अदिति किरण

विश्व तम्बाकू दिवस पर ड्राइंग प्रतियोगिता की विजेता बनी अदिति किरण
विश्व तम्बाकू दिवस पर ड्राइंग प्रतियोगिता की विजेता बनी अदिति किरण

कोडरमा, 2 जुलाई (हि. स.)। विश्व तंबाकू दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से युवाओं को तम्बाकू तथा निकोटिन के उपयोग से रोकने के विषय पर आधारित पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से शामिल हुए छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ पार्वती कुमारी नाग ने कहा कि तम्बाकू का सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि इसके नियमित सेवन से आकस्मिक मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में होने वाली दस वयस्कों की मौत में एक की मौत का जिम्मेदार तम्बाकू है।इसके बुरे लत से देश के युवा गम्भीर रोगों से ग्रसित हो रहे है, इसे जागरूकता के माध्यम से ही रोका जा सकता है। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ रमण कुमार ने कहा कि इस वैश्विक समस्या से लोगों को बचाने के पहली बार इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर किया गया है, ताकि लोगों के बीच एक सन्देश जा सके। उन्हें काफी खुशी हुई कि प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और तम्बाकू जैसी खतरनाक लत से लोगों को बचाने के लिए अपनी पेंटिंग और स्लोगन के जरिये बढ़िया सन्देश देने का काम किया। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर (ड्राइंग) निर्माण में प्रथम आने पर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा अदिति किरण को सिविल सर्जन ने पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावे मार्डन पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रुति कुमारी को द्वितीय, जबकि इसी विद्यालय की छात्रा मान्यता राज को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के विवेक कुमार, ग्रिज्जली विद्यालय के पार्थ जैन, बीआर इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसेस भाव्या, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के श्रेया साह, डीएवी की सेजल अग्रवाल, ग्रिज्जली विद्यालय के निपुन कुमार, आलोक कुमार, तविषि जैन और वंशिका को सांत्वना पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in