activists-engaged-in-public-relations-building-shri-ram-janmabhoomi-temple-will-have-to-increase-their-pace-organization-minister
activists-engaged-in-public-relations-building-shri-ram-janmabhoomi-temple-will-have-to-increase-their-pace-organization-minister

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण जनसंपर्क में लगे कार्यकर्ताओं को अपनी गति बढ़ानी होगी: संगठन मंत्री

रांची, 04 फरवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति रांची महानगर की एक आवश्यक बैठक लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री आकारपु केशव राजू ने कहा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण जनसंपर्क में लगे कार्यकर्ताओं को अपनी गति बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा जनमानस में तो उत्साह है। हमें भी अपने आप में उत्साह रखते हुए प्रत्येक हिंदू जनमानस तक हम शीघ्रता से पहुंचे, ऐसी योजना बनानी चाहिए। उन्होंने कहा हमारी यह अभियान दुनिया के सभी अभियानों से अलग है तथा बड़ा है। प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान से जुड़कर एक ओर जहां समाज से जनसंपर्क कर रहे हैं। वही देश के वह समाज के बीच रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को संगठन से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जो आगामी पीढ़ी के लिए सशक्त भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। भगवान पुरुषोत्तम श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद देते हुए अभियान के गति में तेजी लाने का आग्रह की है। झारखंड प्रांत में अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आकारपु केशव राजू ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति, झारखंड प्रांत के पदाधिकारी एवं सदस्यों की घोषणा की। समिति के अध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा , कार्याध्यक्ष तिलक मंगलम, उपाध्यक्ष पद्मश्री मुकुंद नायक और पद्मश्री श्री अशोक भगत, मंत्री डॉ०बिरेन्द्र साहु, सहमंत्री राकेश लाल, कोषाध्यक्ष मदन बागड़िया सहमंत्री शिव शंकर साबु, समन्वयक देवी सिंह, कार्यालय प्रभारी गंगा प्रसाद यादव, सहप्रभारी अमर प्रसाद, प्रचार प्रसार प्रमुख संजय आजाद को दायित्व दिया गया। इसके अलावा 25 सदस्य बनाए गए जिसमें देवव्रत पहान, रामस्वरूप रुंगटा, पंचम सिंह, उमेदमल जैन, भूतेशानंद जी महाराज, डॉ जंगबहादुर पांडे, अधिवक्ता राजेंद्र कृष्णा, राजीव रंजन मिश्रा, संदीप उरांव, श्रीमती छवि सिंह, कालीचरण सिंह, श्रद्धानंद सिंह, मधुसूदन दारूका, विकास लाल, उदय जी महाराज, प्रनय दत्त, रेखा चक्रवर्ती, तुलसी भाई पटेल, ज्ञान प्रकाश जालान, सत्येंद्र सिंह, नाथू गाड़ी, जीतू पहान, प्रशांत कुमार खाका, प्रदीप वर्मा एवं रामानंद तिवारी है। बैठक में प्रांत सहसंघचालक अशोक श्रीवास्तव, अखिल भारतीय सहप्रचारक प्रमुख अरुण जैन, अभियान प्रांत प्रमुख डॉ बिरेन्द्र साहु, विभाग संघचालक विवेक भसीन, प्रांत प्रचार प्रमुख धनंजय सिंह, प्रांत कोषाध्यक्ष शिव शंकर साबू, विभाग बौद्धिक प्रमुख आशुतोष द्विवेदी, महानगर अभियान प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र, सहप्रमुख दीपक पांडेय, विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, विभाग मंत्री किशुन झा, कैलाश केसरी, चंद्रदीप दुबे, रवि शंकर राय, गोपाल पारिक, धनन्जय पाठक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in