action-will-be-taken-on-sai-health-care-hospital-management-and-doctor-sdo
action-will-be-taken-on-sai-health-care-hospital-management-and-doctor-sdo

साईं हेल्थ केयर अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक पर होगी कार्रवाई : एसडीओ

-सीओ ने सौंपी जांच रिपोर्ट, ऑडियो क्लिप में अस्पताल के कर्मचारियों की है वार्ता रामगढ़, 29 मई (हि.स.)। रामगढ़ के साईं हेल्थ केयर अस्पताल पर एक बार फिर गाज गिरी है। इस अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है। शनिवार को एसडीओ कीर्ति श्री ने बताया कि अंचल अधिकारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में गठित जांच दल ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है। उस जांच रिपोर्ट के अनुसार साईं हेल्थ केयर अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक ने ना सिर्फ सरकारी आदेशों का उल्लंघन किया है, बल्कि उनके द्वारा मरीजों को साजिश के तहत लूटे जाने का कार्य किया जा रहा था। सोशल मीडिया पर लीक हुए ऑडियो क्लिप की जांच में यह बात स्पष्ट हुई है कि अस्पताल के ही कर्मचारियों और प्रबंधन के सदस्यों के द्वारा आपस में बातचीत की जा रही थी, जिसमें भर्ती मरीजों के बिल में दवाइयों की मोटी रकम जोड़ी जानी थी। इसके अलावा चिकित्सक ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि प्रबंधन के लोगों के द्वारा और अस्पताल कर्मचारियों के द्वारा गलती की गई है। एसडीओ ने बताया कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बावजूद मरीजों का इलाज वहां हो रहा था। इस बात पर भी जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब अस्पताल को बंद करने का आदेश जारी किया गया था, तब वहां मरीजों का इलाज होना पूरी तरीके से गलत है। इन सभी बिंदुओं के आधार पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in