action-will-be-taken-against-those-spreading-rumors-on-corona-vaccine-sdo
action-will-be-taken-against-those-spreading-rumors-on-corona-vaccine-sdo

कोरोना वैक्सीन पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : एसडीओ

05/05/2021 रामगढ़, 05 मई (हि.स.)। जिले में कोरोना काल के दौरान जिला प्रशासन की नजर सोशल मीडिया पर भी है। बुधवार को एसडीओ कीर्ति श्री ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। जिला प्रशासन लगातार उन लोगों पर नजर रख रहा है। उन सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंचायतों में कुल 25 केंद्रों का चयन किया गया है। जिनमें स्थाई रूप से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कोरोना के टीके से संबंधित अफवाहें फैलाई जा रही हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और टीके के दोनों डोज पूरे होने के उपरांत कोरोना होने का खतरा "नगण्य" है। इसके बाद भी अगर किसी कारण से कोरोना हो जाता है तो उसका प्रभाव नहीं या अत्यंत कम होता है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in