मनरेगा योजनाओं में 50 प्रतिशत कार्य फर्जी पाए जाने  मामले में एसीबी करेगी जांच:  मुख्यमंत्री
मनरेगा योजनाओं में 50 प्रतिशत कार्य फर्जी पाए जाने मामले में एसीबी करेगी जांच: मुख्यमंत्री

मनरेगा योजनाओं में 50 प्रतिशत कार्य फर्जी पाए जाने मामले में एसीबी करेगी जांच: मुख्यमंत्री

रांची, 14 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने देवघर जिला के देवघर प्रखंड स्थित मसनजोरा ग्राम पंचायत के मथुरापुर ग्राम में मनरेगा योजनाओं में बरती गई अनियमितता की जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को पीई दर्ज करने की अनुमति देते हुए जांच प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने का मंगलवाार को निर्देश दिया है l ज्ञात हो कि मनरेगा योजनाओं में अनियमितता मामले में मसनजोरा ग्राम पंचायत की मुखिया श्रीमती गायत्री देवी और मुखिया पति श्री अशोक ठाकुर और उनके सहयोगी लोचन महतो को दर्ज परिवादपत्र में आरोपी बनाया गया है l क्या है पूरा मामला मसनजोरा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत जो योजनाएं ली गई उनमें 50 प्रतिशत कार्य फर्जी पाए जाने की बात सामने आई है l इसके अलावा डोभा के निर्माण में भी जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया और फर्जी मास्टर रोल के आधार पर राशि की भी निकासी कर ली गई , जो मनरेगा गाइडलाइन के प्रतिकूल है l हिन्दुस्थान समाचार/ सबा एकबाल/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in