abvp-protests-march-against-nursing-institute-incident-burnt-effigy-of-accused
abvp-protests-march-against-nursing-institute-incident-burnt-effigy-of-accused

नर्सिंग संस्थान की घटना के खिलाफ अभाविप ने निकाला विरोध मार्च, आरोपित का पुतला फूंका

खूंटी, 15 मार्च(हि .स.)। खूंटी थाना के तिरला स्थित होरा एनजीओ द्वारा संचालित नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में छात्राओं से हुई छेड़छाड़ के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने यहां विरोध प्रदर्शन किया और आरोपित परवेज अख्तर उर्फ बबलू का पुतला फूंका। सैकड़ों छात्रों ने एक स्वर से आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की। विद्यार्थियों ने ऐसी सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकलापों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। एबीवीपी खूंटी जिला संयोजक सौरभ कुमार साहू ने कहा कि छात्राओं से इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। पीड़ित छात्राओं के साथ एबीवीपी खड़ी है। पूरा छात्र तबका उनके साथ है। उन्हें डरने और घबराने की आवश्यकता नहीं है। मौके पर नीलिमा श्वेता लकड़ा, शिल्पा कुमारी, अंजनी कुमारी, रोहित के अलावा सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in