abvp-did-health-screening-of-more-than-one-thousand-people
abvp-did-health-screening-of-more-than-one-thousand-people

एबीवीपी ने की एक हजार से अधिक लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग

रांची, 09 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से मिशन आरोग्य झारखंड कार्यक्रम के तहत बुधवार को लोगों का हेल्थ स्क्रीनिंग किया गया । रांची स्थित मोरहाबादी व रातू रोड में लगभग 10 से 15 कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक हजार से अधिक लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग की। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम बीते चार जून से आगामी दस जून तक के लिए पूरे राज्य भर में मिशन आरोग्य झारखंड के नाम से चल रहा है। इस कार्यक्रम के निमित परिषद के कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वहां के लोगों की थर्मल स्कैनिंग, ऑक्सीजन लेवल व पल्स रेट की जांच करने के साथ-साथ मास्क वितरण, लोगों का सैनिटाइजेशन तथा कोरोना से बचाव की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं। मौके पर एबीवीपी झारखण्ड प्रदेश के संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा कि कोरोना के इस दौर में हमारा यह मिशन उन लोगों के लिए है, जिनके पास इन जाँचों को कराने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। हमारा उद्देश्य है कि पूरा झारखंड प्रदेश स्वस्थ रहे इसके लिए हम समाज में लोगो के बीच वैक्सीनेशन को लेकर भी बढ़ावा दे रहे है। मौके पर जिला संगठन मंत्री प्रताप सिंह, महानगर मंत्री पल्लवी गाड़ी, सहमंत्री आदित्य सिंह, रितेश सिंह, सौरव कुमार, गौरव सिंह, मुक्ता नारायण, नीरज कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in