absent-workers-will-have-to-provide-proof-by-reporting-that-they-are-corona-positive-from-a-private-lab
absent-workers-will-have-to-provide-proof-by-reporting-that-they-are-corona-positive-from-a-private-lab

निजी लैब से कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट देकर अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों को देना होगा प्रमाण

04/05/2021 रांची, 04 मई (हि.स.)। निजी लैब से कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट देकर अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी अधिकारी, पैरामेडिक्स को अब कोविड रिपोर्ट एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता से प्रमाणित कराना होगा। वैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी पारामेडिक्स जो कोविड अस्पताल और वैसे पदाधिकारी, कर्मी जो कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित कोषांग में प्रतिनियुक्त किए गए हैं। उन्हें अब अपना कोविड रिपोर्ट एसडीओ की ओर से प्रमाणित कराना आवश्यक है। बिना एसडीओ द्वारा प्रमाणित रिपोर्ट को जिला प्रशासन की ओर से अमान्य करार दिया जाएगा। एसडीओ की ओर से रिपोर्ट की पुष्टि किए जाने तक उन्हें अपनी ड्यूटी में तैनात रहना होगा। घर से कराया जा रहा है सैंपल कलेक्ट वैसे डॉक्टर, अधिकारी मजिस्ट्रेट, पैरामेडिक्स और स्वास्थ्यकर्मी जो निजी लैब से कोविड पॉजिटिव होने का रिपोर्ट का हवाला देकर ड्यूटी से अनुपस्थित है, अब उनके घरों से सैंपल कलेक्ट कराया जा रहा है। सोमवार को भी कुछ पदाधिकारियों और डॉक्टरों के घर से सैंपल कलेक्ट किए गए थे। मंगलवार को भी कई ऐसे डॉक्टर, पारामेडिक्स, ऑफिसर और मजिस्ट्रेट जो कि अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित हैं उनके घर से सैंपल कलेक्ट किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in