पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, पत्नी पूनम पांडेय और बेटा शुभांकर के एबीपी पर हुई आंशिक सुनवाई
पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, पत्नी पूनम पांडेय और बेटा शुभांकर के एबीपी पर हुई आंशिक सुनवाई

पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, पत्नी पूनम पांडेय और बेटा शुभांकर के एबीपी पर हुई आंशिक सुनवाई

रांची, 16 जुलाई (हि.स.) । दहेज प्रताड़ना मामले में नामजद राज्य के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, पत्नी पूनम पांडेय और बेटा शुभांकर पांडेय की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका (एबीपी) पर गुरुवार को आंशिक सुनवाई हुई। अपर न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय की अदालत में याचिका पर सुनवाई के दौरान मामले की सूचिका रेखा मिश्रा अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में उपस्थिति दर्ज करवायी। साथ ही सूचिका के वकील ने अदालत ने पक्ष रखने के लिए समय की मांग की। अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 20 जुलाई निर्धारित की। अदालत ने पिछली सुनवाई में केस डायरी की मांग की थी। साथ ही सूचिका को नोटिस किया गया था। पिता एवं पुत्र की ओर अलग-अलग याचिकाएं 7 जुलाई को दाखिल की गयी थी। उल्लेखनीय है कि डीके पांडेय की पुत्रवधु रेखा मिश्रा ने पिछले महीने दहेज प्रताड़ना एवं विश्वास का आपराधिक हनन करने का आरोप लगाते हुए तीनों के खिलाफ महिला थाना में कांड संख्या 18/20 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है। इसी के बाद से तीनों की मुश्किलें बढ़ गयी है। राहत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। इधर, शुभाकर की और से भी रेखा मिश्रा पर कई आरोप लगाए गए हैं। हिंदुस्थान समाचार/ विकास/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in