पत्रकार अभिषेक सिंह के हमलावर को एक सप्ताह में पुलिस करें गिरफ्तार नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
पत्रकार अभिषेक सिंह के हमलावर को एक सप्ताह में पुलिस करें गिरफ्तार नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

पत्रकार अभिषेक सिंह के हमलावर को एक सप्ताह में पुलिस करें गिरफ्तार नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

चतरा, 22 जुलाई (हि. स.) । बीते 17 अप्रैल के रात कोल्हैया गांव में आवाज़ अखबार के कान्हाचट्टी के पत्रकार अभिषेक सिंह के साथ हुए मारपीट व धमकी के विरोध में प्रखंड के सभी पत्रकार आरोपियों की गिरफ्तारी के पक्ष में आ खड़े हुए हैं। इसे लेकर कान्हाचट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित शयाल बगीचा में कान्हाचट्टी के पत्रकारों ने एक बैठक किया। बैठक में पत्रकारों ने घटना की कड़ी निंदा की। मालूम हो कि 17 जुलाई के रात कोल्हैया गांव मे रेंज ऑफिस के पास खाप गांव निवासी छोटू सिंह अपने दो साथी राकेश यादव उर्फ दुधु और मुखारबिंद दांगी के साथ आवाज़ के स्थानीय पत्रकार अभिषेक सिंह को पिटाई कर दी और पिस्टल के नोक पर जान से मारने कि धमकी दी। घटना के बाद 18 जुलाई को अभिषेक के द्वारा राजपुर थाना में आवेदन दिया गया जिसके बाद 18 जुलाई को ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। लेकिन आरोपियों की लंबे समय बाद भी गिरफ्तारी न होने पर पत्रकारों में रोष है। आज की बैठक में स्पष्ट कहा गया कि पुलिस यदि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती, है तो पत्रकारों को जिला स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। यदि एक सप्ताह के अंदर राजपुर पुलिस पत्रकार के साथ मारपीट व छीनतई करने वाले लोगो को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आरक्षी अधीक्षक को अपराधियो की गिरफ्तारी से सम्बंधित आवेदन दिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से बरजेंद्र मिश्रा,शंकर सिंह,प्रमोद सिंह,निकेश मिश्रा, सीताराम यादव,अभिषेक सिंह आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /नवीन /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in