a-total-of-68-cases-came-to-sakhi-one-stop-center-61-were-executed
a-total-of-68-cases-came-to-sakhi-one-stop-center-61-were-executed

सखी वन स्टॉप सेंटर में आए कुल 68 केस, 61 हुए निष्पादित

मेदिनीनगर, 21 जनवरी (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सखी वन स्टॉप सेंटर को लेकर कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर संचालित किया जा रहा है। इस केंद्र में शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद कार्रवाई कर महिलाओं को न्याय सुलभ करवाया जा रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम ने बताया कि फरवरी से आज तक पलामू जिले में स्थापित किए गए सखी वन स्टॉप सेंटर में अब तक कुल 68 केस आएं हैं, जिनमें 61 महिलाओं को न्याय उपलब्ध कराया जा चुका है तथा उन्हें सकुशल उनके घरों तक पहुंचाया जा चुका है, वही 7 महिलाओं की काउंसलिंग अभी चल रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में सखी वन स्टॉप सेंटर चैनपुर प्रखंड के सामने मौजूद बिल्डिंग में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर में घरेलू हिंसा तथा अन्य तरीकों से पीड़ित महिलाओं की मेडिकल तथा विधिक काउंसलिंग की जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in