a-strong-prohibition-law-is-needed-across-the-country-girija-satish
a-strong-prohibition-law-is-needed-across-the-country-girija-satish

पूरे देश में एक मजबूत शराबबंदी कानून की जरूरत : गिरिजा सतीश

कोडरमा, 18 फरवरी (हि. स.)। स्थानीय वर्णवाल धर्मशाला में गुरुवार को नव भारत जागृति केंद्र और जमनालाल बजाज फाउंडेशन के सहयोग से जिला लोक समिति के तत्वावधान में नशा मुक्ति सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि लोक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजा सतीश ने इस सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि कोई भी सजग समाज और सरकार अपने नागरिकों को शराब अथवा किसी दूसरे नशा से बचाने का प्रयास करती है, और बिहार सरकार ने शराब विरोधी कानून लाकर एक उदाहरण पेश किया है। इसका परिणाम है कि वहां लोग शराब पीकर खुले में नहीं घूम सकते और बेहतर वातावरण तैयार हुआ है। गिरिजा सतीश ने बताया कि बिहार शराबबंदी के बाद लोग कहते थे कि राजस्व की हानि होगी, विदेशी लोग घूमने नहीं आयेंगे लेकिन ऐसे सारे अनुमान झूठे साबित हुए। लोक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक मजबूत शराबबंदी कानून की जरूरत है, ताकि हमारा नैतिक, सामाजिक और आर्थिक विकास हो सके। इसके पहले कोडरमा जिला लोक समिति के महामंत्री मनोज दांगी ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि जिला लोक समिति शराबबंदी कार्यक्रम के साथ मजबूती से खड़ी है और हम हर क्षेत्र के लोगों को संगठन से जोड़कर इस दिशा में जुझारू तरीके से काम करेंगे। हिंदुस्थान समाचार/ संजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in