a-large-number-of-people-had-to-return-disappointed-due-to-non-availability-of-vaccine
a-large-number-of-people-had-to-return-disappointed-due-to-non-availability-of-vaccine

वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण बड़ी संख्या में लोगों को निराश लौटना पड़ा

गुमला,14 जून ( हि.स.) । बसिया ब्लॉक के 16 आंगन बाड़ी केंद्रों सहित 17 स्थानों पर बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन की अनुपलब्धता की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को निराश वापस लौट जाना पड़ा। इन सेंटरों में ना तो कोविशिल्ड और ना ही कोवैक्सीन उपलब्ध था। जानकारी के अनुसार केंद्रों को मात्र एक - एक भायल टीका उपलब्ध कराया गया था। 18 प्लस लोगों को सेकेंड डोज तथा 45 प्लस के लोगों को फर्स्ट डोज भी नही दिया जा सका। इस संबंध में बसिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि दवा खत्म हो जाने के बाद वेक्सिनेशन को लेकर आगे का प्लान नही बना पा रहें हैं । हिन्दुस्थान समाचार / विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in