a-fire-broke-out-in-the-warehouse-of-the-mall-under-construction-loss-of-crores-was-avoided
a-fire-broke-out-in-the-warehouse-of-the-mall-under-construction-loss-of-crores-was-avoided

निर्माणाधीन मॉल के गोदाम में लगी आग लगी, करोड़ों का नुकसान होने से बचा

रांची, 02 अप्रैल (हि.स.)। महानगर के रातू रोड स्थित एक निर्माणाधीन मॉल के गोदाम में शुक्रवार को आग लग गयी। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग के दस्ते ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि रातू रोड स्थित आकाशवाणी कार्यालय के ठीक सामने एक मॉल का निर्माण हो रहा है। इसके निर्माण के लिए भारी मात्रा में प्लाई और लकड़ी मंगवाई गयी थी। शुक्रवार की सुबह सेंट्रिंग प्लाई में आग लग गई। सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग को फैलता देख फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। बताया गया है कि सुरक्षा गॉर्ड, स्थानीय लोगों और अग्निशमन दस्ते की सक्रियता से मॉल में खड़ी करोड़ों रुपये की मशीनें जलने से बच गईं। जहां आग लगी हुई थी, वहां पर कई कीमती कंस्ट्रक्शन में प्रयोग की जाने वाली मशीनें भी थीं। फायर ब्रिगेड के कृष्ण बल्लभ कुमार ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। समय पर सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू काबू पा लिया गया। आग से बड़ा नुकसान हो सकता था लेकिन उसे बचा लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in