a-convoy-of-officers-arrived-in-dohakatu-panchayat-took-stock-of-the-plans
a-convoy-of-officers-arrived-in-dohakatu-panchayat-took-stock-of-the-plans

दोहाकातू पंचायत में पहुंचा अधिकारियों का काफिला, योजनाओं का लिया जायजा

09/04/2021 रामगढ़, 09 अप्रैल (हि.स.)। सरकारी योजनाओं की हालत धरातल पर कैसी है इसका जायजा अब अधिकारी ले रहे हैं। शुक्रवार को डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा और एसडीओ कीर्ति श्री के साथ अधिकारियों का काफिला रामगढ़ प्रखंड के दोहाकातू पंचायत में पहुंचा। यहां पंचायत भवन में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों और पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों के साथ उन्होंने बैठक की। बीडीओ एनी रिंकू कुजुर, मुखिया कलावती देवी, पंचायत सेवक, ग्राम रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। अधिकारियों ने मनरेगा के अंतर्गत संधारित की जाने वाली सात प्रकार की पंजी, ग्राम सभा पंजी, कार्यकारिणी पंजी, शिकायत पंजी, आगत निर्गत पंजी की जांच करते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। डीडीसी ने पंचायत सेवक, ग्राम रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मियों को सभी प्रकार की पंजी जो कि पंचायत स्तर पर संधारित की जाती है को ससमय अपडेट करने एवं उससे संबंधित प्रतिवेदन प्रखंड स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीडीसी व एसडीओ द्वारा कर्मियों को पंचायत में स्कूल जाने वाले बच्चों से संबंधित पंजी, मिड डे मील पंजी, नवजात शिशुओं से संबंधित पंजी, धात्री माताओं से संबंधित पंजी, योजना पंजी आदि को भी ससमय संधारित करने का निर्देश दिया गया। डीडीसी ने पंचायत भवन में उपलब्ध सुविधाओं जैसे इंटरनेट सेवा, शौचालय, पेयजल आदि की भी जानकारी ली। पंचायत भवन को नियमित रूप से खोलने, उसके माध्यम से आम जनों को लाभ देने तथा पंचायत भवन में साफ सफाई रखने से संबंधित कई महत्त्वपूर्ण कई निर्देश अधिकारियों ने दिए। अधिकारियों ने पंचायत अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आम बागवानी, इंटर क्रॉपिंग, पेवर ब्लॉक, सोलर जल मीनार, सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य कर्मियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। मौके पर उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों से उन्हें सरकार द्वारा मिल रहे विभिन्न प्रकार के लाभों की भी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों के समक्ष आने वाली समस्याओं की जानकारी लेते हुए उनके निष्पादन के लिए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in