a-campaign-was-launched-by-the-administration-to-free-the-kanke-dam-from-encroachment
a-campaign-was-launched-by-the-administration-to-free-the-kanke-dam-from-encroachment

कांके डैम को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन की ओर से चलाया गया अभियान

रांची, 23 फरवरी (हि.स.)। रांची जिला प्रशासन की ओर से कांके डैम को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मंगलवार को देवी मंडप रोड स्थित सरोवर नगर व रातू अंचल के नवा सोसो में अभियान चलाया गया। इस अभियान में हेसल सीओ, सुखदेव नगर व पंडरा ओपी की पुलिस सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। मौके पर चार मजिस्ट्रेट और 200 जवान मौजूद थे। तीन जेसीबी मशीन द्वारा कांके डैम की जमीन पर अवैध रूप से बने दर्जनों घरों को तोड़ा गया। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। देखते ही देखते जो लोग कल तक अपने घरों में थे वे सभी आज बेघर होने लगे थे। प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार थी। वहीं, मौके पर मौजूद हेसल सीओ दिलीप कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में अतिक्रमण कर रहनेवाले लोगों को नोटिस दिया जा चुका है। बेघर हो चुके लोगों ने कहा कि जमीन दलाल के द्वारा सस्ती जमीन के लालच में उन्हें फंसाया गया। डैम की जमीन होने की जानकारी अगर उन्हें रहती तो वह कभी भी जमीन नहीं लेते। जिस समय दलाल जमीन बिक्री करते हैं, उस समय सरकार व प्रशासन की भूमिका भी काफी लचर रहती है। इस कारण गरीब जमीन दलाल के चक्कर में फंसते चले जाते हैं और एक साथ जीवन भर की कमाई गंवा देते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in