74वें स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने देवघर में किया ध्वज आरोहण, लोगों को दी बधाई
74वें स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने देवघर में किया ध्वज आरोहण, लोगों को दी बधाई

74वें स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने देवघर में किया ध्वज आरोहण, लोगों को दी बधाई

देवघर, 15 अगस्त (हि.स.) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देवघर के के0के0एन स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में अल्पसंख्यक कल्याण एवं निबंधन विभाग के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी द्वारा झण्डात्तोलन किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने देवघर और झारखंडवासीयों को स्वतंत्रता दिवास की बधाई दी । मंत्री ने कहा इस राष्ट्रीय पर्व पर अनेकता में एकता का दर्शन हम भारतवासियों की असल पहचान है। अलग-लग प्रांत, अलग-अलग भाषा, किन्तु अपना एक देश है। विश्व के सबसे बडे लोकतांत्रिक देश भारतवर्ष के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जान की आहूती देकर देश को आजादी दिलाने वाले भारत के वीर शहीदों को सतत् नमन। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में जहाॅ झारखण्ड राज्य सहित पूरा भारतवर्ष वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है। वहीं इसके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु हेतु राज्य सरकार सहित केन्द्र सरकार पूरी तरह सजग एवं संवेदशील है। इसके परिणाम स्वरूप इस वैश्विक महामारी से पीड़ित मरीजों के रिकवरी दर 70 प्रतिशत से अधिक है। इस वैश्विक महामारी के कारण आम नागरिकों के सुरक्षा उपाय के तहत बर्ष 2020 के लिये विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयेाजन नहीं किया जा सका। देवघर जिला में इस महामारी के संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं इसके प्रकोप के रेाकथाम हेतु हर संभव कारगर कार्रवाई की जा रही है। झारखण्ड सरकार के नीतिगत निर्णय के तहत कोराना वायरस के आरंभिक चरण में प्रभावी लाॅक डाउन के दौरान देवघर जिला के वैसे श्रमिक जो झारखण्ड राज्य के बाहर एवं झारखण्ड राज्य के अंदर अन्य जिलों में फॅसे हुए थे। उन्हें हर संभव प्रयास कर वापस झारखंड लाया गया । उनके परिवार के मुखिया के खाता में क्रमशः दो हजार एवं एक हजार विधायक येाजनान्तर्गत प्रति विधानसभा क्षेत्र मो0 25.00 लाख रूपये के अन्तर्गत आर्थिक सहायता के रूप में उपलब्ध कराया गया है। मंत्री ने कहा कोरोना महामारी के इस दौर में बेरोजगारी की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए भी हमारी सरकार राज्य एवं केन्द प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के तहत रोजगार मुहय्या कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मंत्री ने इस अवसर पर जिले के स्वतंत्रता सैनानियों व उनके परिजनों को साॅल व पुस्पगुच्छ देकर सम्मानित किया । इसके अलावा दसवीं एवं बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 14 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कोरोना वाॅरियर्स के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चन्द्र श्रीवास्तव व जिले के 15 चिकित्सक, 9 स्वास्थ्यकर्मी, नगर निगम के सफाईकर्मी एवं विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अलावे उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक पियुष पांडेय, उप विकास आयुक्त, शैलेन्द्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस संदीप मीना, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थें। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील / सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in