662-policemen-of-jharkhand-police-infected
662-policemen-of-jharkhand-police-infected

झारखंड पुलिस के 662 पुलिसकर्मी संक्रमित

29/04/2021 रांची, 29 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार भयावह होता जा रहा है। पुलिस मुख्यालय से गुरुवार को मिले आंकड़े के अनुसार झारखंड पुलिस में कोरोना से वर्तमान में 662 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं। रांची जिला बल में एक डीएसपी और 3 इंस्पेक्टर कोरोना से संक्रमित हैं। राज्य में एक मात्र धनबाद जिला में कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं है। पुलिसकर्मियों के बीच सर्वाधिक संक्रमण स्पेशल ब्रांच और खूंटी जिला में ज्यादा हैं। स्पेशल ब्रांच में 113 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं। इसी प्रकार सिमडेगा से 12, गुमला से 12 खूंटी से 55 , जमशेदपुर से 11, चाईबासा से 45, सरायकेला में तीन, गढ़वा से 21 लातेहार से 28, हजारीबाग से पांच, रामगढ़ से छह, चतरा से आठ , गिरिडीह से आठ, बोकारो से आठ, दुमका से दो, देवघर से नौ, जामताड़ा से तीन, गोड्डा से चार, पाकुड़ से एक, साहेबगंज से पांच, रेल जमशेदपुर से सात, रेल धनबाद से एक , जैप एक से 20, जैप-दो से चार , जैप-तीन में पांच , जैप- चार से आठ, जैप- छह से दस, जैप-आठ में दस, जैप- नौ से नौ, जैप-दस से 30 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं। वही, राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल , आईआरबी-1 से 19, आईआरबी-3 से छह, आईआरबी-4 से 43, आईआरबी-5 में तीन, आईआरबी- छह से एक , आईआरबी-7 से 11 , आईआरबी नौ में तीन और आईआरबी दस से चार, सैप-एक में आठ और सैप- दो से एक , जगुआर में 17, पुलिस मुख्यालय में चार पुलिसकर्मी संक्रमित हैं। संक्रमित होने वाले सात एसपी और पांच डीएसपी, झारखंड जगुआर व विशेष शाखा में दो-दो डीएसपी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। पूरे प्रदेश में 45 एएसआइ, 41 हवलदार तथा 262 सिपाही कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in