50-beds-in-all-private-hospitals-of-the-district-will-be-safe-for-corona-patients-dc
50-beds-in-all-private-hospitals-of-the-district-will-be-safe-for-corona-patients-dc

जिले के सभी निजी अस्पतालों में 50 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए होंगे सुरक्षित : डीसी

रामगढ़, 14 अप्रैल (हि.स.)। जिले में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए उपायुक्त संदीप सिंह ने बुधवार को आपात बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले के तमाम निजी अस्पतालों में 50 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित रहेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में उपायुक्त ने अब तक जिले में सामने आए संक्रमित मरीजों की संख्या की जानकारी ली। साथ ही उनके उपचार के लिए सिविल सर्जन और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया कि प्रतिदिन सामने आए संक्रमित मरीजों की स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द उन्हें कोविड केयर सेंटर, जिला डिस्ट्रिक्ट कोविड अस्पताल या होम आइसोलेशन में रखा जाए। साथ ही कोरोना मार्गदर्शिका का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाए। उपायुक्त ने कहा कि जो लोग भी कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं, दवाएं आदि नियमित रूप से उपलब्ध कराएं। बैठक में सिविल सर्जन, सीसीएल अस्पताल नईसराय के चीफ मेडिकल ऑफिसर, टाटा हॉस्पिटल घाटों के चीफ मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in