45-tons-of-illegal-coal-seized-in-raids-fir-registered-on-kiln-operators
45-tons-of-illegal-coal-seized-in-raids-fir-registered-on-kiln-operators

छापेमारी में 45 टन अवैध कोयला जब्त, भट्ठा संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज

धनबाद, 10 अप्रैल (हि. स.) निरसा क्षेत्र में कोयले का अवैध धंधा पर लगाम लगाने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीपीओ के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस की टीम ने गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र के दूधियापानी स्थित मां जगदम्बा इंडस्ट्रीज और आशा फ्यूल्स में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भट्टों में साइकिल से कोयला खाली किया जा रहा था। पुलिस को देखते ही वहां भगदड़ मच गई। कोयला चोर साइकिल छोड़ भट्टे की दीवार, पिछला गेट आदि रास्तों से भाग गए। टीम द्वारा दोनों भट्टों से लगभग 45 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है। छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाह ने बताया कि छापेमारी के दौरान दोनों भट्ठा से लगभग 45 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है। जब्त कोयले को ईसीएल के सुपुर्द कर दिया जाएगा। कुशवाह ने बताया कि अब तक के अनुसंधान में मां जगदम्बा फ्यूल्स के मालिक मुन्ना सिंह और आशा फ्यूल्स के मालिक दारा बाउरी का नाम सामने आ रहा है। आगे की कार्रवाई भट्ठों के कागजात देख एवं जांच कर की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग भी भट्ठा के संचालक हैं उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in