45-thousand-removed-from-cloned-atm-card
45-thousand-removed-from-cloned-atm-card

क्लोन एटीएम कार्ड से निकाले 45 हजार

गिरिडीह, 12 फरवरी ( हि. स. ) । निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी निवासी मंटू साव ने शुक्रवार को गिरिडीह साईबर थाना को एक आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड को क्लोन कर 45000 रूपये की राशि निकालने की शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में लिखा है कि 10 फरवरी को मेरे मोबाइल पर 13:45 बजे 10 हजार रुपए एवं 13:47 बजे 20 हजार रुपए निकासी का मैसेज आया। इसके बाद जब मैं बैंक शाखा (बीओआई जामतारा) गया तो पता चला कि उक्त राशि के अलावा 15 हजार रुपए की निकासी हुई है। पीड़ित ने लिखा है कि मेरे खाते से कुल 45 हजार रुपए की निकासी कर ली गई। आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड का क्लोन करके उक्त राशि की निकासी की है। क्योंकि उनके द्वारा न तो किसी को एटीएम दिया गया था और ना ही ओटीपी बताया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in