42 वें उपायुक्त के रूप में मंजूनाथ भजंत्री ने पदभार ग्रहण किया
42 वें उपायुक्त के रूप में मंजूनाथ भजंत्री ने पदभार ग्रहण किया

42 वें उपायुक्त के रूप में मंजूनाथ भजंत्री ने पदभार ग्रहण किया

देवघर, 18 नवम्बर(हि. स.) । देवघर के 42 वें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के रूप में बुधवार को मंजूनाथ भजंत्री ने निवर्तमान उपायुक्त श्कमलेश्वर प्रसाद सिंह से पदभार ग्रहण किया। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि देवघर जिला की अंतर्राष्ट्रीय छवि को और भी बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता होगी। समाज की अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना उद्देश्य होगा। देवघर के विकास के लिए जो सरकार ने मुझे दायित्व सौपा है, उस पर शतप्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूँगा। अपने कार्यकाल में जिले को विकास के रास्ते पर ले जाने का हर संभव प्रयास करूँगा और सभी के सहयोग से इसमें सफलता भी मिलेगी। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि फिलहाल दुनिया में कोविड-19 महामारी का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में जिला में आर्थिक गतिविधियां काफी हद तक प्रभावित हुई हैं उनका प्रयास रहेगा की इस स्थिति को काबू रखते हुए आर्थिक गतिविधियों में और अधिक तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि हमें हर परिस्थिति में अच्छा कार्य करना है और हमारा प्रयास रहेगा कि किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले अंतिम व्यक्ति का ख्याल मन में रहे। कोशिश रहेगी कि उससे उस अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा। इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों से आग्रह किया कि वे समय-समय पर फील्ड में जाकर कार्य देखें वहां जाकर ही कार्य की सही स्थिति का पता चलता है और हमेशा अपने अंदर सकारात्मक भाव रखें। नकारात्मकता जीवन के लिए घातक होती है। उन्होंने कहा हम सभी मिलकर इस जिले को और आगे ले जाने की कोशिश करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in