389-police-sub-inspectors-are-not-being-served-due-to-non-completion-of-training
389-police-sub-inspectors-are-not-being-served-due-to-non-completion-of-training

प्रशिक्षण पूर्ण नहीं होने के कारण नहीं हो रही है 389 पुलिस सब इंस्पेक्टरों की सेवा संपुष्टि

खूंटी, 05 मार्च(हि. स.) सीमित विभागीय परीक्षा से नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों के द्वितीय सेमेस्टर का प्रशिक्षण नहीं पाने के कारण विभिन्न जिलों में काम कर रहे 389 पुलिस सब इंस्पेक्टर की न तो सेवा संपुष्टि हो रही है और न ही उन्हें वेतन वृ़िद्ध का लाभ मिल पा रहा है। इन पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण और सेवा संपुष्टि की मांग को लेकर झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र ने रराज्य के पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि झारखण्ड पुलिस में राज्य सरकार द्वारा मार्च 2018 में सीमित विभागीय परीक्षा के माध्यम से 389 पुलिस अवर पुलिस निरीक्षकों को नियुक्त किया गया। उन्हें दो समेस्टर में चार-चार माह कुल आठ माह का प्रशिक्षण देने का आदेश पारित किया गया। मार्च 2018 से जुलाई 2018 तक प्रथम सेमेस्टर का प्रशिक्षण झारखण्ड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में कराने के बाद परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी नव नियुक्त एसआई को अगस्त 2018 में व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए आवंटित जिला भेजा गया। 12 महीनों तक विभिन्न जिलों में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अगस्त 2019 में पुनः द्वितीय सेमेस्टर का प्रशिक्षण झारखण्ड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में कराने का आदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा दिया गया था, पर सीमित विभागीय परीक्षा से नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को द्वितीय सेमेस्टर का प्रशिक्षण के लिए न भेजकर विशेष शाखा के पुलिस अवर निरीक्षकों को इंडक्शन कोर्स में भेज दिया गया। इन सबों की नियुक्ति के तीन वर्ष पूर्ण होने को हैं, पर अभी तक द्वितीय सेमेस्टर का प्रशिक्षण दिलाने में विभाग रूचि नहीं ले रहा है। इसके कारण इन सभी पुलिस अवर निरीक्षकों को ना तो वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जा रहा है और न हीं सेवा संपुष्टि हो रही है। उन्हें अन्य पुलिस कर्मियों की तरह 13 माह के वेतन का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही लगभग तीन वर्ष की सेवा पूर्ण होने के बावजूद द्वितीय सेमेस्टर का प्रशिक्षण अपूर्ण होने का हवाला देते हुए थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित नहीं करने का आदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा समय-समय पर निर्गत किया जा रहा है। मिश्र ने डीजीपी से इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in