27-journalists-took-the-defense-of-kovid-19
27-journalists-took-the-defense-of-kovid-19

कोविड-19 से बचाव को 27 पत्रकारों ने लिया टीका

10/05/2021 मेदिनीनगर, 10 मई (हि.स.)। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में सोमवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 27 पत्रकारों को कोविड-19 से बचाव के लिए को-वैक्सीन का टीका लगाया गया। ऑपरेटर विकाश कुमार ने सभी का पंजीकरण किया, जबकि एएनएम श्वेता सिन्हा ने सभी को टीका लगाया। पलामू उपायुक्त रंजन ने कहा कि राज्य सरकार के निदेशानुसार प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को टीकाकरण किया जा रहा है। इसी के तहत पलामू में पत्रकारों को टीका लगवाया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को संग्रहित एवं प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से पत्रकार क्षेत्र में लगातार घूमते हैं। इस क्रम में प्राथमिकता के आधार पर इन्हें टीकाकरण कराया गया, ताकि पत्रकार निर्भीक होकर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकें। टीकाकरण कराए पत्रकारों ने विशेष टीकाकरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से पत्रकार कोविड-19 के संक्रमण के खतरे से बचेंगे और संक्रमण के इस दौर में निर्भिकता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in