26th-camp-to-be-organized-in-subdivision-office-to-make-food-vendors-aware
26th-camp-to-be-organized-in-subdivision-office-to-make-food-vendors-aware

खाद्य विक्रेताओं को जागरूक करने के लिए अनुमंडल कार्यालय में 26 को लगेगा शिविर

खूंटी, 25 फरवरी (हि.स.)।जिले के खाद्य विक्रेताओं को जागरूक करने के लिए अनुमंडल कार्यालय में 26 को शिविर का आयोजन किया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती ने जिले के सभी खाद्य कारोबारी ,फुटकर विक्रेताए थोक विक्रेता, वितरक, भंडारक, परिवाहक, चाय दुकानदार, चाउमिन दुकानदा, फल एवं सब्जी विक्रेता, ठेला एवं फुटपाथ दुकानदार, पानी पैकेजिंग, समोसा,चाट, छोला,गोलगप्पा दुकानदारए मीट एवं चिकेन विक्रेता आदि को सूचित किया है कि स्वास्थ्यए चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग,झारखण्ड सरकार के निर्देश के आलोक में अनुमण्डल कार्यालय में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम.2006 के अन्तर्गत लाईसेंसए रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन एवं जागरूकता के लिए 26 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न पांच बजे तक एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में खाद्य विक्रेताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए बताया गया है कि शिविर में वैसे खाद्य कारोबारी जिन्हें लाईसेंस, रजिस्ट्रेशन का आवेदन करना है, वे अपना आधार कार्डए पासपोर्ट साइज फोटो, निर्धारित आवेदन शुल्कए मीट एवं चिकेन दुकान के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर शिविर में शामिल हों। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in